जमीन विवाद में ‘संग्राम’: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के पुरुष के साथ महिलाएं भी लाठियां लेकर लड़ने आ गईं। फिर महिलाओं ने भी खूब लाठियां बरसाईं। हमले में एक पक्ष की एक महिला समेत दो अन्य लोग चोटिल हो गए।
दरअसल ये पूरा मामला कोतवाली थाने के खजुरी गांव का है, जहां पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। आज कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले।
घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
