4 बच्चों की मौत का मामला: 4-4 लाख की दी सहायता राशि, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मण्डीदीप सतलापुर मौजमपुर तालाब हादसे में चार बच्चों की मौत के मामले में आज गौहरगंज एसडीम व पटवारी सहित अधिकारियों तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल रायसेन जिले के मण्डीदीप सतलापुर तालाब में चार बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। वहीं एसडीएम गौहरगंज ने मृतक परिवारजनों के घर पहुंच कर परिवार वालों को संवेदनाएं व्यक्त की साथ ही प्रत्येक मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि शासन के द्वारा प्रदान की गई है।
वहीं एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम पूर्ण रूप से जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी उचित कार्रवाई करेंगे। वहीं उन्होंने कहा तालाब को तार फेंसिग करवा कर सुरक्षित किया जाएगा। ताकी आगे इस प्रकार अप्रिय घटना घटित न हो। साथ ही आसपास क्षेत्र में इस प्रकार यही कही अवैध खुदाई हो रही है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी जिससे फिर कभी ऐसी घटनाएं न हो सके।
बतादें कि, पुलिस के अनुसार चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे उसके बाद वे तालाब में नहाने गए थे। लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटे। औबेदुल्लागंज एसडीओपी विकास पांडे ने बताया कि थाना सतलापुर क्षेत्र में वार्ड नंबर 16 निवासी चार नाबालिक बालक हैं। इनमें चिराग पिता सुनील की उम्र 11 साल, आदर्श पिता बबलू बमोरिया उम्र 8 साल, जिज्ञासु पिता बबलू उम्र 14 और रिजवान पिता इमरान उम्र 11 साल शामिल है।
