193 मरीजों की जांच में 36 को निकला मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण के लिए 21 दिसंबर को जाएंगे चित्र कूट
छतरपुर। सरानी गेट बाहर स्थित सिद्धपीठ महालक्ष्मी मंदिर में नगर अग्रवाल समाज एवं नवयुवक मंडल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 193 मरीजों की आंखों की मुफ्त जांच की गई। इनमें 36 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए चित्रकूट भेजा जाएगा।
छतरपुर भ्रमण परिवार की ओर से हरिप्रकाश अग्रवाल द्वारा अपने पिता भगवानदास अग्रवाल एवं माताजी त्रिवेणी देवी अग्रवाल की स्मृति में शुक्रवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महालक्ष्मी मंदिर में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम डॉ अरविंद मिश्रा, रोहित लखेरा, मनीष यादव, विजय पांडे द्वारा 193 मरीजों की आँखों की मुफ्त जांच कर दवाई एवं चश्मों का वितरण किया गया। जांच में 36 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। इन मरीजों को निःशुल्क व सशुल्क ऑपरेशन के लिए निजी वाहन से 21 दिसंबर को चित्रकूट भेजा जाएगा। शिविर में मरीजों को खिचड़ी प्रसाद तथा भोजन की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर शिविर के आयोजक हरि प्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर दाऊ, मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अनिल बंटी, सौरभ सन्नी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम शानू, अभिषेक गोलू, ब्रजेश, रोहित अग्रवाल, मुकेश मम्मा, प्रकाश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, कल्लू अग्रवाल, डग़्गन सोनी, संतोष नामदेव, मटरू आदि अनेक लोगों ने उपस्थित रह कर मरीजों का सहयोग किया
