छतरपुर। सरानी गेट बाहर स्थित सिद्धपीठ महालक्ष्मी मंदिर में नगर अग्रवाल समाज एवं नवयुवक मंडल द्वारा 12 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन छतरपुर भ्रमण परिवार के सहयोग से किया जा रहा है।
साकेतवासी पिता भगवानदास अग्रवाल एवं माताजी त्रिवेणी देवी अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र हरिप्रकाश अग्रवाल (संपादक छतरपुर भ्रमण) के सहयोग से शुक्रवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक महालक्ष्मी मंदिर में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आँखों की जांच कर दवाई एवं चश्मों का वितरण किया जाएगा। जिनकी आंखों में मोतियाबिंद पाया जाएगा उन्हें निःशुल्क व सशुल्क ऑपरेशन के लिए शिविर के बाद दोपहर 2 बजे निजी वाहन से चित्रकूट ले जाया जाएगा। मरीजों के आवागमन, भोजन एवं ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। इतना ही नहीं शिविर में मरीजों को खिचड़ी प्रसाद तथा भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।
अग्रवाल समाज के नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आंखों के मरीजों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में मरीजों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।