छतरपुर- शिवसेना द्वारा पूर्व नियोजित बैठक होटल मिड सिटी में संपन्न हुई बैठक में मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शन के रूप में शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी उपस्थित रहे | युवा शिवसेना जिलाध्यक्ष नीतेश तिवारी ने बताया है कि किसानो पर लगातार हो रहे अत्याचार खाद की कमी को लेकर किसान भूखे प्यासे लाइन में खड़े हुए है प्रशासन शासन खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहा है साथ विद्युत् विभाग की तानाशाही बढती जा रही है जिसको लेकर यह बैठक बुलाई गई है इस बैठक में सभी जिला पदाधिकारी सहित सभी नगर के नगर प्रमुख,ग्रामो के शाखा प्रमुख,युवा सेना के पदाधिकारी,विद्यार्थी सेना के पदाधिकारी,टेक्सी यूनियन,ई रिक्शा यूनियन,सहित सभी मौजूद रहे इस बैठक में शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी ने सभी पदाधिकारीओ को संबोधित करते हुए सीधे आदेश किया है कि अब किसानो के हित की लड़ाई अब सड़क पर उतरकर करना है साथ ही जहाँ किसान बिजली के लिए परेशान हो रहा है तो वही किसान खाद लाइनो में कई दिनों तक खड़ा रहता है साथ हि नायब तहसीलदर द्वारा किसानो की बहन बेटियों के साथ अभद्रता एवं मारपीट की जा रही है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा थप्पर मरने वाली तहसीलदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और नहीं सार्वजनिक माफ़ी मांगी गई अब शिवसेना 22 दिसंबर को खाद वितरण मंडी सटई रोड पहुचकर आन्दोलन करेगी एवं थप्पर मेने वाली तहसीलदार मैडम पर कार्यवाही करने की मांग करेगी या फिर नायब तहसीलदार महोदया मंडी पहुचकर 22 दिसंबर को सामूहिक सभी से माफ़ी मांगने की मांग करेगी | श्री तिवारी ने कहा है कि प्रशासन खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाये एवं कालाबाजारी करने वाले लोगो पर कार्यवाही करे | आगामी 23 जनवरी को हिन्दू ह्रदय सम्राट सर सेनापति बाला साहेब ठाकरे जी की जयंती पर विशाल भगवा रैली निकलने की बात कही साथ ही दिसंबर माह प्रत्येक तहसील स्तर पर खाद की किल्लत को लेकर आन्दोलन करने की बात हुई | बैठक में शिवसेना जिला उपध्याक्ष अजय साहू,सुनील द्विवेदी,महाराजपुर नगर अध्यक्ष उमाशंकर कुशवाहा, राजेश पटेल,राजनगर से रोहित विश्वकर्मा,खजुराहो से परसुराम तिवारी,नौगाँव से अभिषेक पाठक,छतरपुर से विशेष दुबे,लौकेंद्र मिश्रा,ईशानगर से भुमानीदीन,आशु बंसल,गुलगंज से अनुज सोनी, सहित सैकड़ो पदाधिकारी रहे मौजूद