श्री कृष्णा विश्वविद्यालय टैलेंट हंट परीक्षा के तृतीय चरण का हुआ आयोजन
छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर द्वारा आयोजित टैलेंट हंट परीक्षा के चार चरणों में से आज दिनांक 12 दिसम्बर 2025 को तृतीय चरण की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में नौगांव ब्लॉक के 1556 छात्र-छात्राएं और उनके साथ विभिन्न विद्यालयों से 41 अध्यापक उपस्थित हुये। परीक्षा के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, नोटपैड, फाईल कवर, स्वल्पाहार आदि वितरित किया गया। परीक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में संचालित विभागों के साथ-साथ आयुर्वेदिक अस्पताल, संगीत, ललितकला, केंद्रीय पुस्तकालय, मूट कोर्ट, सभागार, एन.सी.सी और एन.एस.एस कार्यालय का भ्रमण किया। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु श्री कृष्णा आयुर्वेद अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों को लाभकारी बताते हुए कहा कि अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अपने शहर से कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। अपनी इच्छा के अनुसार विषयो का चयन करने की सुविधा यहीं उपलब्ध है। उच्च शिक्षा ग्रहण करके रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए उन्हें कहीं भटकना नही पड़ेगा। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के साथ-साथ उपस्थित अध्यापको एवं अभिभावको के लिए परिसर में ही स्वल्पाहार एवं अपने गंतव्य स्थान से विश्वविद्यालय आने-जाने हेतु विश्वविद्यालय से बसों की व्यवस्था की गई।
टैलेंट हंट परीक्षा का तृतीय चरण का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। परीक्षा में विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापको और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। परीक्षा के संयोजक डॉ. शिवेंद्र सिंह परमार ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी तिथि 13 दिसम्बर को चतुर्थ चरण की परीक्षा के लिए हमें तैयार रहना है।
