12/12/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

विधायक ने पंचायतों में बहाई विकास की गंगा थरा, बरायचखेरा और महाराजगंज में सवा 5 करोड़ के विकास कार्य 


छतरपुर।
 छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने शुक्रवार को 3 ग्राम पंचायतों थरा, बरायचखेरा और महाराजगंज में 5 करोड़ 27 लाख 74 हजार रुपए के करीब दो दर्जन विकास कार्यो की गंगा बहाते हुए उनके लोकार्पण और भूमि-पूजन किए।
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम पंचायत थरा में 5 लाख रुपए से बनकर तैयार सीसी रोड का लोकार्पण किया जबकि 10 लाख से एक नए सीसी रोड बनाने के लिए भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही 5.90 लाख से बने सीसी रोड, 1.96 लाख से हुए नाली निर्माण तथा 2.44 लाख से बनकर तैयार आंगनवाड़ी भवन की बॉण्ड्रीवाल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही एनीकट निर्माण और चैक डेम के 3.41 लाख तथा 3.85 लाख के प्रोजेक्ट की सौगात दी। इसके साथ ही थरा पंचायत में 65 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है।
ग्राम पंचायत महाराजगंज में 10 लाख से बने सीसी रोड और इतनी ही लागत से बनकर तैयार हुई पुलिया का विधिविधान के साथ लोकार्पण किया गया। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणों की मांग पर महाराजगंज में 3 लाख रुपए से एक नए सीसी रोड का भी भूमि-पूजन किया।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम पंचायत बरायचखेरा में 4 करोड़ 7 लाख 18 हजार रुपए के दर्जन भर विकास कार्यो की सौगात दी। इनमें हाईस्कूल की बॉउण्ड्रीबाल 10 लाख, बराचयखेरा से गंगायच तक 14.40 लाख रुपए से सुदूर सडक़, 25 लाख रुपए से पुलिया निर्माण, 5 और 4 लाख से दो नाली निर्माण, 5 और 3 लाख से दो सीसी रोड़, हनुमान मंदिर में 4 लाख रुपए से टीनशेड तथा 53 हजार रुपए से बेंच निर्माण, 25 लाख से मांगलिक भवन और 311.25 लाख रुपए से बरायचखेरा-महाराजगंज रोड निर्माण के लिए लोकार्पण और भूमि-पूजन किए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती ललिता यादव द्वारा विकास की सौगात देने पर उनका तुलादान किया तथा पुष्प वर्षा कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
पंचायतों में विकास कार्यो की सौगात देते हुए विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार हर गांव में विकास के कार्य लगातार कराए जा रहे है। जहां भी जिस बुनियादी सुविधा की ग्रामीणों को आवश्यकता है उसकी पूर्ति के लिए सरकार का खजाना हमेशा खुला है। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जानकारी देते हुए कहा कि पात्र हितग्राही इन योजनाओं का भरपूर लाभ ले।
इस अवसर पर रेवती पटेल सरपंच बरायचखेरा, विनोद पटेल, मुनीम शर्मा थरा, मिंटू पंडा, पंकज रावत मंडल अध्यक्ष, रानू दादा, धीरज गुप्ता, नरेंद्र यादव, हरिराम कुशवाहा, रितेश यादव, अशोक यादव, राजू यादव और अनुज मामा, थरा सरपंच रामभरोसी कौदर, सचिव राममिलन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *