12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

नगर परिषद घुआरा का कारनामा खुद के बेटों को बना लिया मस्टर कर्मचारी

-प्रतीक खरे
छतरपुर / अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर चल रही नगर परिषद घुआरा में नियम खूटी पर टंगे है यहाँ अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिल कर “राम की चिड़िया राम के खेत, चुग लो चिड़िया भर भर पेट” वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ के जन प्रतिनिधि नगर परिषद को अपने घर की चरोखर समझते है | यहाँ कोई किसी की टांग नहीं खींचता क्योंकि सब मिल कर बंदर बाँट करने में जुटे हुए है | यहाँ तुम्हारी भी चुप और हमारी भी चुप की तर्ज पर काम किया जाता है | सूत्र बताते है की इस नगर परिषद में कुल 34 कर्मचारी मस्टर आधार पर नौकरी में लगाए गए है जिनमे से 20 कर्मचारी जल प्रदाय शाखा में 12 कर्मचारी कंप्यूटर आपरेटर पद पर और 2 कर्मचारी मिस्त्री के पद पर रखे गए है | मजेदार बात यह है की जन प्रतिनिधियों ने भी अपने बेटों को नौकरी पर रख लिया | नियमानुसार नगर पालिका अधिनियम के तहत पद पर रहते हुए किसी भी कर्मचारी के बेटे बेटियों को नौकरी पर नहीं लगाया जा सकता ऐसा करना लाभ के दायरे में आता है और कानून अपराध है पर कानून की चिंता किसी को नहीं है | सीएमओ राम सजीवन पटैल भी मूक दर्शक और कटपुतली की भूमिका निभाने के आदि है |
सूत्र बताते है की जल प्रदाय शाखा में काम करने बाले छोटू कोरी वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद मनोज कोरी के सगे भतीजे है | इसी शाखा में कार्यरत शाहिल खान वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नगीना बानो के बेटे है | बताते है की वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद दल सीगा अहिरवार ने भी अपने बेटे दिनेश अहिरवार को जल प्रदाय शाखा में तैनात करवा रखा है | नगर परिषद घुआरा में बेटों को नौकरी बांटने का सिलसिला यही नहीं थमा यहां जल प्रदाय शाखा में ही वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद मुन्ना सेन के बेटे संतोष सेन, वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद पूजा राय के मामा का बेटा अमित राय भी नौकरी पाने में सफल होगया | ज़ब माननीय पार्षद अपने पुत्रो को नगर परिषद में नौकरी देने में आगे आये तो उपाध्यक्ष कुशमा कुशवाहा कैसे पीछे रहती सो उन्होंने भी अपने बेटे अबधेश कुशवाहा को कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी दिला दीं | अब कोई किसी की शिकायत नहीं करता जो पार्षद शेष बचे है बे भी आश्वासन के सहारे मोनी बाबा बने हुए है | इस संबंध में सीएमओ राम सजीवन पटेल से उनके मोबाइल नंबर 9893793826 पर सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *