छतरपुर। छतरपुर निवासी पद्मश्री डा. अशोक हेमल की अनके कैंसर कार्यों के लिए अमेरिका में गोल्डन रोबोट सर्जिकल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
डा. अशोक हेमल को न्यूयार्क में वर्ल्ड यूरोलॉजी ऑनकोलॉजी कॉन्फ्रेंस में उनके कैंसर कार्यों के लिए गोल्डन रोबोट सर्जिकल अवार्ड 2025 दिया गया।
ज्ञातव्य है कि डा हेमल की प्रारंभिक शिक्षा राजनगर हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई। उन्होंने बीएससी महराजा कालेज छतरपुर से की। आगे की शिक्षा जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर और पीजीआई चंडीगढ़ में की। उन्होने एम्स दिल्ली में प्रोफेसर यूरोलोजी के रूप में 20 वर्ष तक सेवाएं दीं। वे अभी वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी अमेरिका में डायरेक्टर रोबोटिक सर्जरी के रूप में कार्यरत हैं। इसके पहले डॉ हेमल को भारतीय राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री, डा. बीसी रॉय अवॉर्ड सहित तीन बार सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ हेमल ने छतरपुर में श्री हरगोविंद हेमल ट्रस्ट का गठन कर अपने पिता की याद में स्वास्थ्य शिविर लगाए हैं ।