भीषण सड़क हादसा, 5 लोगो की मौके पर मौत, गुलगंज के पास की घटना।*
छतरपुर /जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया गया है कि कार में कुल सात लोक सवार थे जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हैजबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है घटनास्थल पर सागर आईजी हिमानी खन्ना मौजूद है जो की छतरपुर से सागर की ओर जा रही थ। उन्होंने अपना वाहन रोककर तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की है।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक तेजी से भागा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया |इस घटना में पांच लोगो क़ी दर्द नाक मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हे जिला चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है |
