अग्रवाल समाज का दशहरा मिलन 5 अक्टूबर को प्रतिभाओं, बुजुर्गों का सम्मान, दिव्यांगों, बीमारों, कन्याओं को मिलेगी मदद
छतरपुर। अग्रवाल समाज का दशहरा मिलन समारोह सरानी दरवाजा बाहर स्थित सिद्धपीठ श्री महालक्ष्मी मंदिर में 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया है। समारोह में अग्र प्रतिभाओं तथा बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा, मरीजों और दिव्यांगों को उपचार के लिए सहायता तथा कन्याओं के उत्थान के लिए मदद प्रदान की जाएगी। इस दौरान अग्रसेन जयंती पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि दशहरा मिलन समारोह में 2024-25 के मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार, विभिन्न सेवाओं में चयनित समाज के होनहार युवाओं को अग्रगौरव सम्मान तथा समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया जाएगा। अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी इसी समारोह में किया जाएगा। इतना ही नहीं जरूरतमंद मरीजों, दिव्यांगों और कन्याओं के उत्थान हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मेधावी छात्र होंगे सम्मानित:
समारोह में अग्रवाल समाज के बच्चों के लिए प्रो. आरएल अग्रवाल स्मृति पुरस्कार 12वीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड और एमपी बोर्ड में अव्वल आने पर प्रत्येक को 1250 रुपए, कमल अग्रवाल स्मृति पुरस्कार में 10वीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड और एमपी बोर्ड में अव्वल आने पर प्रत्येक को 1250 रुपए, श्रीमती इन्द्रा देवी पत्नी रमेश चंद्र अग्रवाल कपड़ा वाले की स्मृति में 10वीं और 12वीं में आईसीएसी बोर्ड में अव्वल आने पर प्रत्येक को 1250 रुपए की राशि और सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा।
अग्रगौरव सम्मान:
अग्रवाल समाज का नाम रोशन करने वाले विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय सेवाओं में चयनित युवाओं को दशहरा मिलन समारोह में अग्रगौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
वरिष्ठजन सम्मान:
अपने अनुभवों से समाज को लाभान्वित करने वाले 4 पुरुष तथा एक महिला को वरिष्ठजन सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी एक युवा को विशिष्ट सम्मान से नवाजा जाएगा।
विजेता होंगे पुरस्कृत:
अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान 16 से 22 सितंबर तक आयोजित महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न रंगारंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इसी समारोह में पुरस्कृत कर उनको प्रोत्साहित किया जाएगा।
दिव्यांगों, बीमारों की मदद:
इसके साथ ही किसी भी दिव्यांग बच्चे के ऑपरेशन या गंभीर बीमारी होने पर राजेन्द्र अग्रवाल सर्राफ की स्मृति में 5100 रुपए की आर्थिक सहायता, किसी भी दिव्यांग को चम्पादेवी अग्रवाल पत्नी कौशल किशोर अग्रवाल खजांची महोबा वाले की स्मृति में व्हीलचेयर एवं 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी वर्ग को गंभीर बीमारी हेतु जगदीश सहाय एवं क्रांति कानीगो बरूआसागर वाले की स्मृति में 5100 रुपए की सहायता दी जाएगी। गंभीर बीमारी के इलाज हेतु द्वारका प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में 11000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
कन्याओं के उत्थान हेतु सहायता:
किसी भी समाज के आर्थिक रूप से अक्षम परिवार की कन्या के उत्थान हेतु बिरमावती अग्रवाल एवं आरएल अग्रवाल की स्मृति में 5100 रुपए और गौरीशंकर अग्रवाल कर्री वालों की स्मृति में 2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रभात सर्राफ, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अग्रसेन महिला विकास समिति अध्यक्ष सोनम अग्रवाल और नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम शानू ने सभी अग्रबंधुओं से दशहरा मिलन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों एवं सामाजिक समरसता भोज में सपरिवार सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
