चरण पादुका सेवा समिति का मुख्यमंत्री से आवाहन
छतरपुर, चरण पादुका सेवा समिति द्वारा स्वाधीनता आन्दोलन में अहम स्थान रखने बाला बुंदेलखंड का जलियांवाला कहा जाने बाला चरणपादुका पर मुख्यमंत्री के आगमन का आवाहन किया गया।
समिति के प्रमुख सचिव समाजसेवी शंकरलाल सोनी ने आवाहन करते हुए कहा कि चरण पादुका बुंदेलखंड की धरा पर विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो के 20 कि.मी. के निकट है, जहाँ पर 14 जनवरी 1931 को सभा पर अग्रेजी हुकुमत ने निहत्थे सभा कारियो पर तोप गलियो चला कर मौत के घाट सुला दिया। ऐसे स्थान पर मुख्यमंत्री को आकार स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वाच्च निछावर करने बाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अवश्य देने आना चाहिए। समिति माननीय डा.मोहन यादव जी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करेगी।
