12/07/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

वीर सपूतों के हित में जागरूकता की अलख जगती रहे : कर्नल

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शहीद जवानों के परिवारों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान
समाजसेवी दंपत्ति ने सैनिक कल्याण बोर्ड को सौंपी 50 हजार की राशि
छतरपुर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शहर के आडीटोरियम हॉल में शहीद जवानों के परिवारों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल डीके मिश्रा थे जबकि अध्यक्षता प्रेमनारायण मिश्रा ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन डॉ. ह्दयेश खरे, बीके अहिरवार, पेशनर संघ के उप प्रांताध्यक्ष बीपी सिंह, जगदीश प्रसाद पाठक, विजय बहादुर सिंह,शहीद सैनिक शालिगराम यादव की मां और पत्नी,वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक सुरेंद्र अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शहर के वरिष्ठ समाजसेवी केएन सोमन एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती विमला सोमन के संयोजकत्व में आयोजित शहीद जवानों के परिवारों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के सम्मान समारोह का शुभारंभ शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण देते हुए समाजसेवी केएन सोमन ने बताया कि वे भी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें समाजसेवा की इच्छा विद्यार्थी जीवन से ही थी। मूलत: केरल निवासी श्री सोमन ने बताया कि उन्होंने अपने अग्रज के सानिध्य में सागर में विद्यार्थी जीवन व्यतीत किया। कठिन संघर्ष से उन्हें नौकरी मिली और वे छतरपुर आए लेकिन उन्होंने अपनी समाजसेवा की भावना को सतत जीवंत रखा। श्री सोमन ने बताया कि उन्हें वीर जवानों केे लिए राशि संग्रह करने की प्रेरणा एक शहीद सैनिक से मिली, जब उन्होंने देखा कि एक सैनिक वीर गति को प्राप्त हो गया और उसके परिवार की हालत बेहद दुखद थी तभी से उन्होंने तय किया कि हर साल सशस्त्र झंडा दिवस पर राशि एकत्र करेंगे और सैनिक कल्याण बोर्ड को सौंपेंगे। श्री सोमन के अनुसार उन्होंने वर्ष 2017 से जल, थल और वायु सेना के लिए राशि देने का संकल्प लिया था तथा दस हजार रुपए प्रति वर्ष से शुरुआत की थी।जो अब 50 हजार रुपए प्रति वर्ष दे रहे हैं।कार्यक्रम में श्री सोमन दंपत्ति ने सैनिक कल्याण बोर्ड के लिए इस वर्ष 50 हजार राशि की चैक सैनिक कल्याण बोर्ड के  राकेश त्रिपाठी को सौंपी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कर्नल डीके मिश्रा ने कहा कि देश के वीर सपूतों के हित के लिए ऐसे दिए हमेशा जलते रहें और शहीदों के परिवार का अंधकार दूर होता रहे। कार्यक्रम में प्रेमनारायण मिश्रा ने देश के सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों और उनके परिजनों का सम्मान होते रहना चाहिए। श्री सोमन दंपत्ति का यह अनुकरणीय कदम है। कार्यक्रम को कैप्टन ह्दयेश खरे, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उदघोषक राकेश खरे ने किया। अंत में श्रीमती विमला सोमन ने सभी उपस्थितजनों का आभार जताया।
अमर शहीद की पत्नि और मां का सम्मान
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद चंदला अंचल के वीर सपूत शालिगराम यादव की पत्नि सुप्रिया और उनकी माताश्री कमलेश यादव का सम्मान किया। इस मौके पर भूतपूर्व एयरफोर्स सैनिक बालकृष्ण अहिरवार,आर्मी से जगदीश पाठक एवं नैवी से विजय बहादुर सिंह का सम्मान भी समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम में पेंशनर संघ के उप प्रांताध्यक्ष बीपी सिंह ने अपनी ओर से जवानों के कल्याण के लिए हर साल 5100 रूपए देने की घोषणा की वहीं दर्शना कल्याण समिति से प्रभा विधु ने भी प्रतिवर्ष 5100 रूपए देने का संकल्प व्यक्त किया।
बच्चों ने कार्यक्रम में भरा देश भक्ति का जोश
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शहीद जवानों के परिवारों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम में पीएम श्री एमएलबी स्कूल की छात्राओं ने सुरीले अंदाज में स्वागत गीत और एक अन्य गीत प्रस्तुत किया तो वहीं हैरीटेज स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत जलवा तेरा जलवा पर शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में देश भक्ति का जोश भर दिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत की सामूहिक प्रस्तुति हुई। इस मौके पर सोमन दंपत्ति के सागर से आए बहन और बहनोई के साथ उनके उत्तराखंड से आए बेटी दामाद  का भी सम्मान किया गया।
    कार्यक्रम में चेतना मंच से डीडी तिवारी, राकेश शर्मा, पूर्व प्राचार्य ओपी शर्मा, समाजसेवी शंकर सोनी सहित भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।
——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *