अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को, विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का साइकिल रेस के साथ शुभारंभ
छतरपुर। नगर अग्रवाल समाज छतरपुर द्वारा अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जयंती 22 सितंबर को पूरी गरिमा और धूमधाम से मनाई जाएगी। इसी क्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हो गया।
जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि 15 वर्ष व उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए साइकिल रेस प्रतियोगिता 15 सितम्बर, सोमवार सुबह 6 बजे मां बघराजन मंदिर, बायपास रोड पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में गियर रहित साइकिल लेकर पहुंचे 11 बच्चों ने सहभागिता की। साइकिल रेस में आर्थव पंकज अग्रवाल ने सबसे तेज साइकिल चलाकर सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया और पहला स्थान हासिल किया। जबकि चेतन रितेश अग्रवाल सेकेंड, आर्थव राघवेन्द्र अग्रवाल थर्ड और हर्षित वीरेन्द्र अग्रवाल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में गौरी, आयुष, आदित्य, प्रांजल, कार्तिक, श्रेयांश और पार्थ अग्रवाल ने भी भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के संयोजक मंडल में नीलेश अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, रवि (शिवानी), बद्री प्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (रंगवाले) और राजेश अग्रवाल (एम्पोरियम) शामिल थे।
आज हाऊजी एवं पास इन द पास
जयंती कार्यक्रमों की कड़ी में महालक्ष्मी मंदिर में मंगलवार को दोपहर 3 बजे महिलाओं की हाऊजी प्रतियोगिता तथा शाम 4 बजे पास इन द पास प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
