15 दिवसीय सेवा पखवाडा कला से स्वास्थ्य शिविर सहित कई गतिविधिया होंगी संचालित
छतरपुर / कल 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव से किया जाएगा। साथ ही जिला चिकित्सालय छतरपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार के संबंध में नागरिकों को लाइव दिखाया एवं सुनाया जाएगा।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सेवा पखवाड़ा के सफल क्रियांवयन के संबंध में समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग 15 दिनों तक चलने वाले इस पखवाड़े में रोस्टर अनुसार कार्य करें। साथ ही बेहतर प्रचार प्रसार करें। कलेक्टर ने डीपीओ महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए कि अभियान में सुकन्या समृद्धि के आवेदन भी मगाएं और पीएम मातृ वंदना के हितग्राहियों को लाभांवित करें। इसके अलावा पीएम केयर अंतर्गत अनाथ बच्चों को चिन्हित करें मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दें। कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि आदि सेवा पर्व अंतर्गत इस अभियान में पंचायत स्तर पर नियुक्त सहयोगियों से प्राथमिक रूप से सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को लाभ देेने चिन्हित करें। साथ ही हॉस्टल में स्वच्छता अभियान चलाए और ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी हॉस्टलों का निरीक्षण करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे और एसडीएम एवं जनपद सीईओ वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
शिक्षा विभाग को नए मॉड्यूल अंतर्गत बच्चों के सत्यापन कराकर उनके संबंधित स्कूलों में प्रवेश कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगरीय निकायों को विशेष गतिविधियां स्वच्छता शपथ सहित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आईटीआई प्राचार्य को निर्देश दिए कि चंदला और बड़ामलहरा के आईटीआई संस्थान में नामांकन संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही खेल विभाग को विभिन्न खेल गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों से दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन करें। साथ ही जनपद एवं निकाय स्तर पर भी दिव्यांगों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। ताकि एक साथ सभी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए जा सके। जिला पंचायत अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में एक घंटा एक दिन हर पंचायत में श्रमदान किया जाएगा। साथ ही निकायों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़े की ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग करें। इस अभियान के दौरान एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण भी किया जाएगा। इसके अलावा एनआरएलएम, वन विभाग, कृषि आदि संबंधित विभागों को पखवाड़े अंतर्गत प्रभावी गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश दिए।
विभिन्न विभागों द्वारा गतिविधियां आयोजित की जाएगी
जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कल
रोस्टर अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विभिन्न चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविरों एवं 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के तहत विभागों से समन्वय कर पोषण शिविरों, परामर्श कार्यशालाओं, पोषण कार्यशाओं, विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
जनपदों द्वारा ग्रामों में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां करने, एक पेड मां के नाम एवं एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम करने, नमो पार्क नमो वन एवं नमो उपवन विकसित करने का कार्य किया जाएगा।
निकायों में स्वच्छता अभियान के आयोजन कर सीटीयू का चिन्हांकन पार्टल पर दर्ज करने और स्वच्छता उत्सव के आयोजन, प्रचार प्रसार, पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कार्य किए जाएंगे।
वन एवं उद्यानिकी विभाग को वृक्षारोपण नमो पार्क, नमो वन, नमो उपवन विकसित करने, दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग को उपकरण वितरण कार्यक्रम करने, प्रबंधक एनआरएलएम, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को महिला स्वसहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने, खादी उत्पादों की खरीदी हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रचार्य कन्या अग्रणी महाविद्यालय, आईटीआई, डीईओ, खेल विभाग, जनजातीय कार्य विभाग को विकसित भारत थीम पर चित्रकला, वाद विवाद, निबंध, प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी आदि करने, आत्मनिर्भर भारत विकसित थीम पर खेल आयोजन करने, पर्यटन विभाग को पर्यटन स्थल पर अभियान के प्रचार प्रसार, स्थलों पर साफ-सफाई, संगोष्ठी करने का कार्य आवंटित किया है। विभागों को समस्त गतिविधियों की जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
