भावी इंजीनियर्स ने मनाया सर विश्वेसरैया का जन्म दिवस पं. देव प्रभाकर शास्त्री कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में हुआ इंजीनियर्स डे का आयोजन
छतरपुर। शहर के प्रतिष्ठित पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज में आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेसरैया के जन्म दिवस पर भावी इंजीनियरों ने अपने कला कौशल एवं प्रस्तुत किए गए मॉडल, पोस्टर, रंगोली एवं अन्य माध्यमों से उनके जन्म दिवस को मनाया। संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अशोक दीक्षित ने भारत रत्न विश्वेसरैया जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए भारत निर्माण के लिए किए गए उनके कार्य एवं योगदानों को याद कर छात्रों को अपने जीवन में उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इंजीनियरिंग के छात्रों के द्वारा अपने प्रेरणा स्रोत भारत रत्न श्री विश्वेसरैया को याद करते हुए उनके सम्मान में आधुनिक मॉडल, पोस्टर, रंगोली के माध्यम से तकनीकी शिक्षा को प्रदर्शित किया गया। इंजीनियरिंग के छात्रों के द्वारा मानव की मूलभूत सुविधाओं एवं प्रकृति संतुलन को ध्यान में रखते हुए तकनीकी के सहयोग से उच्च स्तरीय मॉडल प्रस्तुत किए गए जिनमें स्टीम इंजन, ब्लाइंड चश्मा, सौर ऊर्जा से संचालित उपकरणों, एआई फीचर्स से संचालित सॉफ्टवेयर एवं फ़ार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा तकनीकी का प्रयोग करते हुए औषधि निर्माण प्रक्रिया के मॉडल का प्रदर्शन शामिल था। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की सचिव सरोज जैन द्वारा की गई। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ दीक्षित, सौरभ जैन, ने अपने विचार छात्रों के बीच साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सविता मिश्रा ने किया। टीपीओ अतीब वेग रिज़वी ने छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त स्टाफ के द्वारा भावी इंजीनियरों को इंजीनियर दिवस की शुभकामना देते हुए निरंतर तकनीक की उन्नति करने हेतु प्रोत्साहित किया।
