नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना को सौंपा ज्ञापन..! मुख्यमंत्री तक आपकी मांगे पहुंचाऊंगा:सक्सेना
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के आव्हान पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी जिलों की तरह भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष साथी जतिन मिडोरे के नेतृत्व में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्यालय प्रभारी साथी दिलीपसिंह भदौरिया प्रदेश कोषाध्यक्ष साथी शिशुपाल सिंह तोमर,सहसंयोजक शासन एवं संगठन आयोजन समिति साथी सुनील त्रिपाठी की उपस्थिति में पूर्व संभागीय अध्यक्ष भोपाल संभागीय इकाई साथी आलोक गुप्ता भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव साथी रतनलाल बाथम भोपाल उपाध्यक्ष विवेक नीमदेवकर सदस्यता अभियान एवं छानबीन समिति के प्रदेश संयोजक सरल भदौरिया,सह संयोजक सदस्यता छानबीन समिति साथी दया प्रसाद की उपस्थिति में नव नियुक्त जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपक सक्सेना को आयुक्त बनने पर सर्वप्रथम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। और इसी के साथ उन्हें मुख्यमंत्री के नाम पत्रकार बीमा को निःशुल्क करने तथा तिथि 22 से 30 सितंबर करने और बीमा राशि को कम करने के लिए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन स्वीकार करते हुए श्री सक्सेना ने प्रतिनिधि मंडल को बधाई के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आपकी जबलपुर संभागीय इकाई ने मुझे कल यह ज्ञापन सौंप दिया था।मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी तक आपकी ये उचित मांगे पहुंचाऊंगा और सभी मांगे पूरी कराने का प्रयास करूंगा ।
