12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

कलेक्टर ने ज़िला अस्पताल में ओपीडी सहित विभिन्न वार्डों एवं निर्माणाधीन कार्यों का किया औचक निरीक्षण

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को ज़िला अस्पताल छतरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया मौजूद रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने अस्पताल में बेहतर साफ़ सफ़ाई नहीं मिलने पर नाराज़गी जताते हुए स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए अनुपस्थित डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही आने वाले मरीज़ों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मरीज़ों से चर्चा कर उनकी समस्या एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लड बैंक में पर्याप्त प्लाज़्मा एवं सभी ग्रुपों का ब्लड उपलब्ध रहे। साथ ही सभी प्रकार की जांच सुचारू तरीके से की जाए। उन्होंने कहा मरीज़ों को आसानी से इलाज उपलब्ध हो और अस्पताल में ज़रूरी दवाईयां एवं अन्य सामग्री उपलब्ध रहे। साथ ही जन्म एवं मृत्यू प्रमाण पत्र और मरीज़ों को मिलने वाली शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित मुहैया कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए ओ.पी.डी., उमंग स्वास्थ्य केन्द्र, ऑडियोलॉजिस्ट कक्ष, डीपीएमआर कॉर्नर, पी. आई. सी. यू., एस. एन. सी. यू., आई. सी. यू., प्रसूति वार्ड, प्रसूति प्रतीक्षालय, ऑपरेशन थिएटर, एच. डी. यू. वार्ड, बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी सहित अन्य वार्डों एवं नव निर्मित मेटरनिटी बिल्डिंग का निरीक्षण कर जल्द ही शेष कार्य पूर्ण कराकर हैण्ड ओवर कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में ख़राब होने से बंद पड़ी मशीनें एवं आवश्यक उपकरणों का सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *