विमान पर विराजकर जलबिहार के लिए निकलेंगे भगवान विमान शोभायात्रा के साथ मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति द्वारा से शुरू होगा जलबिहार महोत्सव
छतरपुर/ 82 वर्षों से शहर की सांस्कृतिक विरासत को संजोए श्री श्री 1008 श्रवण द्वादशी मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति द्वारा आज जलबिहार महोत्सव शुरू होगा । जिसमें आज 4 सितंबर को शहर विभिन्न मंदिरों के ठाकुरजी भगवान विमान पर विराजकर शोभायात्रा के रूप में निकलेंगे व प्रताप सागर तालाब में जलबिहार करेंगे ।
समिति के महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी जिसे श्रवण द्वादशी के नाम से जाना जाता है उस दिन पूरे बुंदेलखंड सहित देश के अन्य हिस्सों जलबिहार महोत्सव का आयोजन किया जाता है इसी उपलक्ष्य में छतरपुर में भी श्रवण द्वादशी 4 सितंबर गुरूवार को जलबिहार महोत्सव का प्रारंभ होगा । जिसमें शहर के प्राचीन मंदिरों के विमान जलबिहार हेतु शोभायात्रा के रूप में मां अन्नपूर्णा मंदिर से चौकबाजार महल रोड होते हुए प्रताप सागर तालाब पर जाएंगे जहां ठाकुरजी के जलबिहार होगा विमान वापिसी के उपरांत मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण गल्लामंडी में 11 दिनों तक भगवान विराजमान रहेंगे जहां प्रतिदिन भव्य महाआरती प्रसाद वितरण व मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा । समिति के संरक्षक देवकीनंदन मिश्रा, प्रभात अग्रवाल, राजेश रूसिया, रामशंकर अवस्थी, बालकृष्ण पंसारी, दयाशंकर अवस्थी, रवि शुक्ला, पप्पू शुक्ला सहित पूरी समिति ने समस्त सनातन धर्मियों से जलबिहार विमान शोभायात्रा में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
महाआरती के बाद होंगे धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
जलबिहार महोत्सव के दौरान प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से महाआरती, प्रसाद वितरण तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । जिसमें 4 सितंबर को विमान शोभायात्रा, 5 सितंबर को संगीतमय सुंदरकांड, 6 सितंबर को मेले के शुभारंभ के साथ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । 7 सितंबर को बुंदेली लोकगीत, 8 सितंबर को वृंदावन के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, 9 सितंबर को उर्मिला पांडेय व राजेश तिवारी द्वारा बुंदेली भजन संध्या व लोकगीत एवं 10 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा इसी तारतम्य में 11 सितंबर को क्रांतिमाला कानपुर व राखी आजाद के बीच जबाबी कीर्तन, 12 सितंबर को बुंदेली लोकनृत्य राई कृष्ण कुमार रंगीला एंड पार्टी द्वारा,13 सितंबर को पुनः जबाबी कीर्तन का मुकाबला नीलम विश्वकर्मा लवकुशनगर व शशिराजकमल रायबरेली के बीच होगा एवं 14 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, विमान बिदाई के साथ समापन होगा । समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता सोनू, महासचिव पं. सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, मेला संयोजक नारायण मिश्रा, राकेश रूसिया सहित समस्त समिति ने शहरवासियों से उक्त कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है ।
