4 से 14 सितंबर तक होगा जलबिहार महोत्सव
मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति द्वारा की जा रहीं भव्य तैयारियां
छतरपुर। छतरपुर शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का काम करने वाली श्री श्री 1008 श्रवण द्वादशी मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति गल्लामंडी छतरपुर के द्वारा विगत 82 वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य जलबिहार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी समिति द्वारा जोर-जोर से की जा रही है ।
समिति के महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि जलबिहार महोत्सव में श्रवण द्वादशी 4 सितंबर को शहर के प्राचीन मंदिरों के विमान जलबिहार हेतु शोभायात्रा के रूप में मां अन्नपूर्णा मंदिर गल्ला मंडी से प्रताप सागर तालाब पर जाएंगे जहां ठाकुरजी का जलबिहार होगा विमान वापिसी के उपरांत मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण गल्लामंडी में 11 दिनों तक भगवान विराजमान रहेंगे जहां 4 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रतिदिन भव्य महाआरती प्रसाद वितरण व मंचीय धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । समिति द्वारा जिसकी तैयारियां लगातार जारी है।
मेले में दुकान लगाने के लिए संपर्क करें
समिति के अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने बताया कि 82 वें जलबिहार महोत्सव के दौरान कार्यक्रमों के साथ साथ मेले का भी आयोजन किया जाता है जहां एक ओर श्रृद्धालु विमानों के दर्शन व कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं वहीं दूसरी ओर मेले का लुप्त उठाते हैं। मेले में घरेलू सामान, खाने-पीने की दुकानें व बच्चों के लिए झूले उपलब्ध रहते हैं। जो भी दुकानदार मेले में अपनी दुकान लगाना चाहता है वह मेले के अध्यक्ष सोनू गुप्ता मो. नं. 7000987193, मेला संयोजक नारायण मिश्रा मो.9131463210, महासचिव पं. सौरभ तिवारी मो. 9977902074 से संपर्क कर सकता है।
