आज छतरपुर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लाइब्रेरी, गरीब बेटियों के लिए विवाह-घर और श्री कृष्ण धाम की मिलेगी सौगात
छतरपुर। आज यानि की शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। इस दौरान छतरपुर की सिंचाई कॉलोनी में बनकर तैयार हुई आधुनिक लाईब्रेरी का उद्घाटन होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री कृष्ण धाम और गरीब बेटियों के लिए विवाह-घर की आधारशिला रखी जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तकरीबन सभी तैयारियों शुक्रवार को पूरी कर लीं। वहीं सीएम के स्वागत के लिए स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों ने पूरे शहर में बैनर-होर्डिंग्स लगवाए हैं।
छतरपुर विधायक ललिता यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छतरपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छतरपुर आ रहे हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री के कर-कमलों से नौगांव रोड पर गौरगांय के पास बनने जा रहे श्री कृष्ण धाम का भूमिपूजन होगा, जिसका निर्माण 70 लाख रुपये की लागत तथा जन-सहयोग से किया जाना है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री गरीब और निर्धन बेटियों के लिए एक सर्व-सुविधायुक्त विवाह-घर का भूमिपूजन भी करेंगे, जिसके लिए विधायक निधि और मुख्यमंत्री की विशेष निधि से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह मुख्यमंत्री का पहला छतरपुर दौरा है, जिसमें वे हमारे क्षेत्र को कई सौगातें देंगे। उन्होंने इस आयोजन को सर्व-समाज का उत्सव बताते हुए सभी नागरिकों से आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। वहीं कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगभग डेढ़ से दो घंटे का होगा, जिसमें वे प्रमुख रूप से शहर की सिंचाई कॉलोनी में बनकर तैयार हो चुके आधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शुक्रवार की दोपहर में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, कलेक्टर और विधायक ने मेला ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।
आज ऐसी रहेगी शहर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था

मुख्यमंत्री के छतरपुर भ्रमण के दौरान सुव्यवस्थित यातायात के लिए आज विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि पन्ना रोड और छत्रसाल चौराहा से बसों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, और सभी बसें महोबा बाईपास और अंडर ब्रिज होकर बस स्टैंड जाएंगी। सागर रोड से आने वाली बसें विराज गार्डन के पास पार्क होंगी, और पन्ना से आने वाली बसें उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 1 में पार्क होंगी, जहां से लोग पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। चार और दोपहिया वाहनों के लिए मेला ग्राउंड के पास पार्किंग निर्धारित है। मुख्यमंत्री के आगमन तथा प्रस्थान के दौरान रुद्राक्ष से आकाशवाणी और पन्ना नाका से सरस्वती शिशु मंदिर तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को नर्मदा हॉस्पिटल और किशोर तालाब की ओर वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
