पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमजीवी पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
छतरपुर, 1 मई 2025 मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के आव्हान पर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर गुरूवार को बैनर लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाल कर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकारों के हित की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरि प्रकाश अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, संभागीय महासचिव प्रतीक खरे, जिला इकाई के अध्यक्ष श्याम खरे, जिला इकाई के महासचिव संजय सक्सेना सहित जिलेभर से आए श्रमजीवी पत्रकार शामिल हुए।
सभी श्रमजीवी साथी मोटे के महावीर मंदिर स्थित अटल सभागार में एकत्र होकर रैली के रूप में अटल सभागार से छत्रसाल चौक, आकाशवाणी तिराहा होते हुए एक ही जज़्बा, एक ही जुनून लेके रहेंगे पत्रकार सुरक्षा कानून और श्रमजीवी पत्रकार संघ जिंदाबाद, शलभ भदौरिया जिंदाबाद, पत्रकार एकता जिंदाबाद सहित अनेक नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे को ज्ञापन सौंपा गया।
भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद इस दौरान पत्रकारों का जोश उफान पर रहा। ज्ञापन सौंपने के दौरान संभागीय उपाध्यक्ष भरत चौरसिया, अब्दुल रसीद खान, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र निगम डूडू , अभिषेक सिंह सेंगर, आनंद शर्मा, फ़ज्जू गोस्वामी, रामकुमार छतरपुर, भूपेंद्र अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष नौगांव, संतोष कुमार नौगांव, बली चौरसिया, शिवम चौरसिया महाराजपुर, टिंकू गोस्वामी घुवारा, अनिल गुप्ता, नीरज कठल, मुकेश पटेरिया, मुईन खान बिजावर, नरेंद्र दीक्षित बड़ामलहरा, अवधेश शुक्ला, राममिलन घोष सरबई, अवधेश चौरसिया बारीगढ़, इरफान खान लवकुशनगर सहित करीब एक सैकड़ा श्रमजीवी पत्रकार उपस्थित थे।
