12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार कल छतरपुर दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

छतरपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं टीकमगढ़-छतरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार कल छतरपुर प्रवास पर रहेंगे। उनके दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. वीरेंद्र कुमार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

इसके बाद दोपहर 2.30 बजे वे कोतवाली थाना के पास स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर पहुँचकर मंदिर के पुजारियों से संवाद करेंगे और धार्मिक गतिविधियों से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे।

शाम 4 बजे अटल सभागार में डॉ. वीरेंद्र कुमार स्ट्रीट वेंडर्स (फुटपाथ विक्रेताओं) के साथ जनसंवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे विक्रेताओं की समस्याएं सुनेंगे और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेंगे।कार्यालय सहायक सांसद सुविधा केंद्र छतरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *