12/12/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

सातों दिन रोड पर लगने वाले सब्जी बाजार एक जगह शिफ्ट होंगे

शहर में आवागमन व्यवस्थित करने जिला प्रशासन संकल्पित: कलेक्टर

छतरपुर। जिला मुख्यालय छतरपुर में आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में सातों दिन अलग स्थानों पर रोड पर लगने वाले सब्जी बाजार को एक स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एक मुलाकात में बताया कि शहर में यातायात का दबाव बढ़ने से आवागमन में लोगों को हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए एक साथ कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया शहर में रोड पर सातों दिन लग रहे सब्जी बाजार से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। इसलिए इन सभी सब्जी बाजारों को एक ही स्थान पर लगने का काम कुछ ही दिनों में कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यातायात व्यवस्था बिगड़ने के पीछे एक अहम कारण दुकानों का अतिक्रमण है, इसलिए अतिक्रमण हटाने का काम भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि शहर के बाजार में भी यातायात की बड़ी समस्या है। इसके लिए कुछ पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों को विकसित कर बाजार के इलाके को नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। यह व्यवस्था लागू हो जाने से बाजार में आवागमन सहज हो जाएगा।
गौरतलब है पिछले महीने ही छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने प्रशासनिक अमले और पुलिस के साथ शहर की बिगड़ती जा रही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए न केवल पार्किंग स्थल चिन्हित किए थे बल्कि दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील कर व्यवस्था में सहयोग मांगा था। हालांकि तात्कालिक रूप से अतिक्रमण हटा लिया गया था लेकिन बाद में दुकानदार फिर पुराने ढर्रे पर लौट आए और दुकान का सामान सड़क पर फैला कर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *