राज्य आनंद संस्थान ने मनाया अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस
शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने किए अपने अनुभव साझा रामकृपाल यादव ने कहा उन्होंने अपना शरीर दान कर दिया
छतरपुर। राज्य आनंद संस्थान द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस का आयोजन गांधी आश्रम में किया गया आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी ने इस अवसर पर संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस आयोजन का एक उद्देश्य यह भी है कि अलग-अलग सामाजिक सेवा में लगे समाजसेवियों को एक मंच पर लाना है।
रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार मिश्र ने कहा कि आनंद विभाग से जुड़कर उन्होंने अपने क्रोध पर नियंत्रण किया है। अपने सेवाकाल के अंतिम वर्षों में उन्हें इसका लाभ भी हुआ है रिटायर्ड सीनियर लैब टेक्नीशियन के एन सोमन ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाजसेवियों में ऊर्जा प्रदान करते हैं, गांधी आश्रम की संचालक दमयंती सिंह ने कहा कि खुद पर काम करने की आनंद विभाग की थीम अनुकरणीय है, जिला न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी पद से रिटायर्ड संतोष कुमार गुप्ता ने अल्पविराम को श्रेष्ठ कार्यक्रम बताया, सिंचाई विभाग के रिटायर्ड एसडीओ अशोक गुप्ता ने कहा कि अल्पविराम खुद को पहचानने का कार्यक्रम है, मानसिक दिव्यांगों के डॉक्टर के रूप में विख्यात एडवोकेट संजय शर्मा ने कहा कि आनंद विभाग अपने उद्देश्य में सफल रहा है जब वह पहली बार भोपाल में आनंद क्लब के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे तब उन्हें अपनी खुद की कमियों पर ध्यान गया था, रिटायर्ड शिक्षक रवि खरे ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें अपने परिवार का ध्यान रखने का संदेश मिलता है, प्राकृतिक चिकित्सक डॉ आर पी प्रजापति ने कहा कि संसार की सबसे बड़ी सेवा खुद का सुधार है, समाजसेवी संगम सेवालय प्रमुख विपिन अवस्थी ने कहा कि अल्पविराम खुद को निखारने का कार्यक्रम है वह लगातार विभाग के संपर्क में है, रक्तवीर सेवा दल प्रमुख अमित जैन ने कहा शारीरिक मजबूती के लिए जिम जाना जिस तरह जरूरी है। उसी तरह मानसिक मजबूती के लिए अल्पविराम आवश्यक है, रिटायर्ड सैनिक यश प्रताप सिंह गौतम ने कहा कि व्यक्ति आजीवन आनंद की खोज में ही तो लगा है, रिटायर्ड स्टाफ नर्स विमला सोमन ने कहा कि स्वच्छता वृक्षारोपण के माध्यम से हम समाज की सेवा कर सकते हैं, शिक्षक तृप्ति शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़े पर जानकारी दी, संत दीदी महाराज ने आनंद विभाग को आवश्यक बताया, आनंद ग्राम सहयोगी रवि परिहार ने कहा कि आनंद विभाग ने उनके जीवन को बदल दिया है। पहले वह पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहते थे खुद में समझ बढ़ने से अव्यवस्था और भय खत्म हो गया है, पंचायत सचिव शिवनारायण पटेल ने कहा कि अल्पविराम ने मेरा जीवन बदल दिया है अब मैं अपनी पंचायत में जो भी विकास कार्य करता हूं वह टिकाऊ होता है, योगाचार्य रामकृपाल यादव ने कहा कि आनंद विभाग से जुड़ने के पहले तक वह अपने 90 फ़ीसदी दिव्यांग बच्चों को बोझ समझते थे पर आज उसमें उन्हें अपना भगवान दिखाई देता है पत्नी को देवी का दर्जा देने लगे हैं आनंद विभाग भोपाल में उन्होंने अपने पूरे शरीर को दान करने की घोषणा कर दी है, पुलिस परामर्श केंद्र में काउंसलर नीलम पांडे ने कहा कि आनंद विभाग के माध्यम से उन्हें जीवन को सरल बनाने में मदद मिली है, सर्वोदय कार्यकर्ता श्रीपाल सिंह आर्य ने कहा कि आनंद आंतरिक भाव है,समाजसेवी शंकर सोनी ने कहा कि दूसरों को आनंदित करने के लिए एक मुस्कान जिंदगी और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक वह 190 लोगों को सम्मानित कर चुके हैं।
मास्टर ट्रेनर श्रीमती आशा असाटी ने कहा कि अल्पविराम का असर अब उन्हें अपने परिवार में भी दिखाई देता है कार्यक्रम के उपरांत सभी का स्वल्पाहार कराया गया अगला अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
