12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शिरकत करेंगे शिवराज

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद आज सबसे पहले कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जाएंगे। बुधवार को दोपहर 12 मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान पहुंचेंगे, यहां जनता से मुलाकात कर लाड़ली बहनों का आभार व्यक्त करेंगे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान राजनीतिक दृष्टि से जनता को यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि क्या हुआ छिंदवाड़ा में कमल नहीं खिला, लेकिन वह छिंदवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। हारी हुई सभी सीटों पर हार की समीक्षा करेंगे। बता दें कि कमलनाथ की गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है, बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं की घेराबंदी के बावजूद एक भी सीट पर बीजेपी नहीं जीत पाई है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी एमपी बीजेपी

मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी शुरु हो गई है। एक तरफ दिल्ली में बैठकों का सिलसिला जारी है, वहीं भोपाल में बीजेपी संगठन अगले साल के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। एमपी में 29 सीटों को जीतने के लिए हर बूथ पर मोदी अभियान शुरू किया गया है। विधानसभा चुनाव में कम वोट मिलने वाले बूथों की समीक्षा की जा रही है। करीब 64 हजार 500 बूथों के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक्टिव किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि हम ‘हर बूथ पर मोदी’ अभियान को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के हर बूथ पर लेकर जाएगी और हमारी कोशिश होगी की हम सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करें।

दिल्ली दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। मध्य प्रदेश में हुई कांग्रेस की हार की रिपोर्ट वे आलाकमान को सौपेंगे। इस दौरान वे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। जहां वे हार की वजहों की रिपोर्ट देंगे। बता दें कि मंगलवार को कमलनाथ ने बैठक कर हार की समीक्षा की थी।विधानसभा प्रत्याशियों ने कमलनाथ को अपने इलाके में हार की रिपोर्ट सौंपी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *