12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

शुभारंभ के लिए तीन साल तक तरसेगी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग

सुरेन्द्र अग्रवाल
जी हां। छतरपुर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है। लेकिन इस बिल्डिंग का तीन साल बाद शुभारंभ किया जाएगा। ऐसे ही संकेत बुधवार को भोपाल में संपन्न हुई लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2028 के अंत तक राजगढ़, मंडला छतरपुर उज्जैन दमोह और बुधनी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डिप्टी सीएम को संभवत यह जानकारी नहीं है कि मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग 2026 की शुरुआत में हेंड ओवर कर दी जाएगी। क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा था कि आगामी वर्ष अप्रैल में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा।अब किसकी बात सत्य है यह तो विधायक और मंत्री जी आपस में तय करें। लेकिन यह सर्वविदित तथ्य है कि बिना रोय तो मां भी बच्चे को दूध नहीं पिलाती।
जबर्दस्त जन आंदोलन के बाद जैसे तैसे मेडिकल कॉलेज की स्वीकृत किया गया। फिर मझधार में लटका रहा। किसी ने सुध नहीं ली। स्वीकृति मिली तो बजट नहीं मिला। पुनः आंदोलन की चेतावनी दी गई तब 22 जून 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित जनसभा में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को लेकर ही अपने भाषण की शुरुआत की थी। उसके पहले मंच पर आए गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में केवल मेडिकल कॉलेज को लक्ष्य बनाकर ही उद्बोधन दिया था। क्योंकि सभी को यह भय सता रहा था कि कहीं आम सभा कुछ गड़बड़ी न हो जाए। शिवराज सिंह की सभा की पूर्व रात्रि तत्कालीन कलेक्टर संदीप जी आर ने फोन पर सूचित किया था कि मेडिकल कॉलेज के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और वह सुबह ही समाचार पत्रों में आ जाएगा।ऐसा हुआ भी था।
परंतु वर्तमान हालात बता रहे हैं कि कुछ न कुछ गडबड है।13 दिसंबर को जब डॉक्टर मोहन सरकार अपने दो साल पूरे करने जा रही है और बिंदु बार सभी विभागों तथा मंत्रियों के कामकाज की व्यापक पैमाने पर समीक्षा की जा रही है,ऐसी स्थिति में डिप्टी सीएम का यह कहना कि 2028 के अंत में मेडिकल कॉलेज शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, अत्यंत हैरतअंगेज है।ऐसा लगता है कि मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनने के बाद मेडिकल कॉलेज शुरू करवाने के लिए भी शायद एक बार फिर से जन आंदोलन करना होगा। उसके पहले मेडिकल कॉलेज शुरू होने की कोई संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *