12/13/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

संभागीय युवा उत्सव का शुभारंभ, एमसीबीयू में तीन दिन में होंगी 22 स्पर्धाएं

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में संभागीय(अन्तरजिला स्तरीय) युवा उत्सव का शुभारंभ आज 17 जनवरी को प्रातः साढ़े 9 बजे यूनिवर्सिटी परिसर में एक भव्य रैली के आयोजन के साथ होगा। इस रैली में सागर संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागी, कलाकार,मैनेजर्स, सहित यूनिवर्सिटी प्रशासन,युवा उत्सव समिति, सभी प्राध्यापकगण, यूनिवर्सिटी स्टाफ,एनसीसी, एनएसएस के वालेंटियर एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित रहेंगे।कुलपति प्रो.शुभा तिवारी, कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल एवं युवा उत्सव प्रभारी डा. ममता बाजपेई के मार्गदर्शन में युवाओं के इस महाकुंभ को उल्लासपूर्वक आयोजित कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया हैं।
मीडिया समिति के संयोजक डा एसपी जैन एवं सदस्य श्री एनके पटेल के मुताबिक रैली के पश्चात प्रातः 10 बजे शताब्दी हाल परिसर में युवा उत्सव का गरिमामयी उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव के मुख्य आतिथ्य एवं कुलपति प्रो शुभा तिवारी की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शासकीय कन्या पीजी कॉलेज,छतरपुर के प्राचार्य डा एलएल कोरी होंगे। युवा उत्सव में विविध प्रकार की साहित्यिक, सांगीतिक, सांस्कृतिक एवं रूपांकन संबंधी 22 विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
युवा उत्सव प्रभारी डा ममता बाजपेई ने सभी प्रतियोगिताओं के लिए प्राध्यापकों को संयोजक नियुक्त किया हैं।17 जनवरी को 12 बजे से न्यू वॉटनी हॉल में वादन (परकुशन एवं नॉन परकुशन) डॉ अर्चना जैन प्राध्यापक के संयोजन में,3 बजे से न्यू बॉटनी हॉल में एकल गायन (सुगम, पाश्चात्य एवं शास्त्रीय) डॉ मुक्ता मिश्रा के संयोजन में, 12 बजे से विश्वविद्यालय सभागार में प्रश्न मंच डॉ पीके खरे के संयोजन में, 12 बजे से कर्मशिला भवन स्थित चित्रकला विभाग में स्पॉट पेंटिंग डॉ एस के छारी के संयोजन में, 2 बजे से चित्रकला विभाग में क्ले मॉडलिंग डॉ अर्चना चौहान के संयोजन में, 12 बजे से जॉली हॉल में वाद विवाद स्पर्धा डॉ गायत्री बाजपेई के संयोजन में, 2 बजे से आलेख भवन में वक्तृता स्पर्धा डॉ ओ पी अरजरिया के संयोजन में होगी।
शताब्दी हॉल परिसर में मिमिक्री स्पर्धा 1 बजे से एवं स्किट स्पर्धा 3 बजे से डॉ के एल पटेल के संयोजन में होगी। 18 जनवरी को न्यू बॉटनी हॉल में 10 बजे से समूह गायन (भारतीय एवं पाश्चात्य) डॉ विभा वासुदेव के संयोजन में, कर्मशीला भवन में 10 बजे से पोस्टर निर्माण डॉ एसके छारी के संयोजन में, चित्रकला विभाग में 2.बजे से कार्टूनिंग डॉ बीएल कुम्हार के संयोजन में, शताब्दी हॉल परिसर में 10 बजे से एकांकी डॉ एनपी प्रजापति के संयोजन में, शताब्दी हॉल परिसर में 2 बजे से मूक अभिनय डॉ बीके अग्रवाल के संयोजन में, कर्मशिल भवन में 2 बजे से रंगोली स्पर्धा डॉ मंजूषा सक्सेना के संयोजन में संपन्न होगी। 19 जनवरी को चित्रकला विभाग में 9 बजे से कोलाज डॉ एसके छारी के संयोजन में तथा शताब्दी हॉल परिसर में प्रातः 9 बजे से एकल नृत्य एवं समूह नृत्य डॉ अमिता अरजरिया के संयोजन में होगी।
संभागीय युवा उत्सव का समापन 19 जनवरी 24 को दोपहर एक बजे शताब्दी हाल परिसर में आयोजित होगा। ज्ञातव्य है कि संभागीय युवा उत्सव में प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता कर पुरस्कृत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *