मकर संक्रांति पर हनुमान टौरिया पर देर रात तक चला विशाल भंडारा, हनुमान टोरिया पर जमकर हुई पतंग बाजी
छतरपुर / पिछले कई वर्षों से हनुमान टोरिया मंदिर परिसर पर हनुमान टौरिया सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग प्रतियोगिता एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में इस वर्ष भी हनुमान टोरिया पर हजारों भक्तो ने हनुमान जी के दर्शन कर देर रात तक चले भंडारे में खिचडी का प्रसाद , लाई व तिल के लडडू तथा पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया साथ ही दिन में दोपहर 12 बजे से पतंग प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ ।
समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि हनुमान टोरिया सेवा समिति के द्वारा आयोजित इस पतंग प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चों ने भाग लिया, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह उपस्थित रहे, उन्होने सभी बच्चों का उत्साह बर्धन किया। इस अवसर गिरजा पाटकर ने सभी बच्चों को निशुल्क पतंगे एवं चरखी वितरित की एवं सभी बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक पतंग बाजी की गई । प्रतिभागियों ने एक दूसरे से खूव पेच लड़ाये तथा इस पतंग बाजी में सबसे ज्यादा पतंग काटने वाले रौनक रैकवार , रोशन रैकवार, कृष्णा लखेरे, रामजी पाठक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर गुड्डू भैया भी अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी जमकर पतंगबाजी की तथा यह भी कहा कि यह पर्व तन के स्नान, धन के दान और मन की उड़ान का है। इसलिए सभी को इस त्यौहार को पतंग की उड़ान की तरह जीवन की उड़ान मैं भी शामिल करना चाहिए ।
इस मौके पर समिति के कमलेश बरसैया, जीतू पटवा, मंगल सिंह, मिस्सी नामदेव, हरि अग्रवाल, संतोष नामदेव, विंद्रावन गोस्वामी, नरेंद्र चोरसिया, मंजू अग्रवाल, मुन्ना ताम्रकार, रमेश नामदेव लाल जी पाटकर, रज्जू खरे, प्रदीप दुबे मनीष साहू, दीपक सक्सेना, विनोद नामदेव, पप्पू माली, मनीष वर्मा जुग्गू असाटी आनंद अग्रवाल, विकास गुप्ता जुडास टिंकल अग्रवाल राजेन्द्र पिपरसानियां सेठ श्याम जी गुप्ता, सोनू सरावगी मनोज जैन मनीष गुप्ता भोले, प्रदीप दुबे,प्रमोद गुप्ता, राजेन्द्र राय रज्जू पवन गुप्ता,पंकज गंधी,दीपू गुप्ता संजय जैन, मनीष जैन राहुल समारी,सौरभ सोनी मनोज खरे रवि गुप्ता छुटकू अनंत अग्रवाल डब्बू मौजूद रहे ।
