जनपद CEO का पलटा वाहन: सीईओ समेत 4 लोग घायल
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जनपद CEO का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में जनपद सीईओ गौरीशंकर सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि चंदेरी जनपद सीईओ गौरीशंकर ड्राइवर और अन्य दो लोगों ने साथ जिला मुख्यालय से लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम थुबोन में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। रफ्तार इतनी तेज की थी वाहन चार पर पलटी खा गया। इस हादसे में जनपद सीईओ, वृंदावन कुबेर, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष और ड्राइवर लालाराम घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणाें ने सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज जारी है। इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से वाहन का व्यवस्थित किया।
