RES का बाबू भी निकला रिश्वतखोर
दमोह। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे है। ताजा मामला आरईएस (RES) विभाग का जहां है जहां बाबू को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने स्टाप डैम की राशि के बिल बनाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
दमोह जिले के आरईएस (RES) विभाग में पदस्थ बाबू अंकित सैनी ने आवेदक प्रमोद तिवारी से स्टाप डैम की राशि के बिल बनाने के एवज में 24 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद आवेदक प्रमोद तिवारी ने लोकायुक्त पुलिस सागर में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक की शिकायत पर आज प्रमोद तिवारी जब 10 हजार रुपए रिश्वत की पहली किस्त बाबू अंकित सैनी को दे रहे थे इस दौरान सागर लोकायुक्त पुलिस ने ₹10000 की रिश्वत लेते हुए आरईएस विभाग (RES Department) में उनके ही कक्ष में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस उसके खिलाफ भ्रष्चार के विभिन्न अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी रोशनी जैन निरीक्षक लोकायुक्त सागर ने दी है।
