12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

पत्थर से सिर कुचल कर युवक की हत्या

इंदौर। शहर के तेजाजी नगर में युवक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक शराब पीने के दौरान विवाद हुआ होगा और विवाद के बाद पत्थर मारकर युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

इधर पुलिस चेकिंग के दौरान पिस्टल के साथ एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बड़वानी के रहने वाले बदमाश इंदौर जाकर पिस्टल बेचने की फिराक में निकला था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने प्रकाश निकवाल निवासी बड़वानी बताया है। सिकलीगरों से बंदूक खरीद कर इंदौर में खपाने का काम कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने पांच पिस्टल जब्त की है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *