सुवह से हड़ताल पर डट गये विजावर के सफाई कर्मी
Oplus_16908288
बिजावर – नगर परिषद बिजावर नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था आज सफाई कर्मियों नें बंदकर करदी है आज सुबह सफाई कर्मीअपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर परिषद के बाहर अपनी मांगाें काे लेकर डटे है कर्मचारियों का कहना है कि न होने समय से वेतन मिल पाती है और ना इस ठंड के समय गर्म कपड़े जूते दिलाऐ जाऐ जिससे ठंड के समय सफाई करने में कोई दिक्कत ना हो साथ ही अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने , एवं त्योहार पर बोनस दिए जाने, एवं कुछ कर्मचारियों को वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति प्राप्त करने साथ ही 10 वर्षों से शासन की सेवा देने बालाे 1500 दिऐ जाने साथ ही सभी कर्मचारियों को सेफ्टी किट जूता दस्ताने मास्क रोड सामान दिए जाने के के संबंध में पूर्व में ही भारतीय मजदूर संघ की ओर से मुख्य नगर परिषद अधिकारी के नाम आवेदन दे चुके हैं । सफाई कर्मी नगर परिषद में प्रथम पद स्थापना से आज तक पदस्थ लेखा पाल बाबू से भी नारज है इनका कहना है कि जिनकी जिंदगी निकलगई अब यही रिटायरमेंट भी हो जाएगा ऐसे बाबुओं के शासन ट्रांसफर क्यों नहीं करती । जाे मनमाने तरीके से काम करते है |
