12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

गोपाल भार्गव बने एमपी के प्रोटेम स्पीकर

भोपाल. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के बाद आज गुरुवार को 9 बार के विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे.

प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने से पहले गोपाल भार्गव का बड़ा बयान सामने आया. भार्गव ने कहा कि परंपरा ये प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठता के आधार पर दिया जाता है. मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा हूं इसका मतलब ये नहीं कि मैं मंत्री नहीं बन सकता हूं. मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा ये मुख्यमंत्री और संगठन तय करेगा. मंत्रिमंडल का गठन कब होगा ये मुख्यमंत्री तय करेंगे.

सत्र में सभी विधायकों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव 16वीं विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद ही विधायकों को सदन की कार्रवाई में भाग लेने की पात्रता होगी. इसके बाद सत्ता पक्ष स्पीकर के चयन का प्रस्ताव सदन में रखेगा. स्पीकर के चयन के बाद प्रोटेम स्पीकर की भूमिका स्वत: समाप्त हो जाएगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है. बुधवार सुबह डॉ मोहन यादव ने नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है. इसी कड़ी में आज गोपाल भार्गव ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली.

गौरतलब है कि गोपाल भार्गव 16वीं विधानसभा और बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं. वे रहली विधानसभा सीट से लगातार 9वीं बार विधायक चुने गए हैं. सीनियरटी के हिसाब से गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *