12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

लगातार हो रही चोरियों से नाराज पैराडाईस वासियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

एसपी ने सिविल लाईन टीआई को लगाई फटकार बोले खुद करूंगा घटना स्थल का दौरा
छतरपुर। पन्ना रोड पर स्थित शहर की पॉस कॉलौनियों से सुमार पैराडाईस सिटी में लगातार हो रही चोरियों से नाराज होकर कॉलौनी के लोगों ने आज पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को एक ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही चोरियों का खुलाशा करने की मांग की। कॉलौनी वासियों की मांग पर पुलिस कप्तान ने तुरंत एक्शन लेते हुए दूरभाष पर सिविल लाईन टीआई कमलेश साहू से बात की और कहा कि यदि 3 दिन में चोरियां नहीं पकड़ी गईं तो बीट प्रभारी को तुरंत लाईन अटैच कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पॉस कॉलौनियों में हो रही चोरियों को रोकने के लिए गैंग को पकड़ना जरूरी है जब तक गैंग नहीं पकड़ा जाएगा तब तक चोरियां नहीं रूक सकतीं।
ज्ञात हो कि गत 10 दिसम्बर की तड़के 4 बजे अज्ञात चोरों ने पैराडाईस सिटी के बंगला नं. 96 का ताला तोड़कर लगभग 20 लाख रूपये की चोरी की ली थी। चोरों ने उस वक्त बंगला नं. 96 को अपना निशाना बनाया जब गृह स्वामी रिटायर्ड प्रोफेसर नरेन्द्र जैन परिवार सहित शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए सागर गए हुए थे। उनका परिवार जब 10 दिसम्बर की रात्रि 11 बजे वापिस छतरपुर लौटा और घर का ताला खोलना चाहा तो देखा कि दरवाजे का कुंदा टूटा है और ताला लटका हुआ है अंदर प्रवेश करने पर ज्ञात हुआ कि चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी अलमारियों के लॉकर तोड़कर चुरा लिए हैं। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई और 11 दिसम्बर को एफआईआर दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस ने सिर्फ 3 लाख रूपये की चोरी होने की बात एफआईआर में दर्ज की जबकि रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से तकरीबन 20 लाख रूपये की चोरी हुई है। इसी कॉलौनी में 10 माह पहले बंगला नं. 25 और 6 माह पहले बंगला नं. 92 में भी चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन लापरवाह सिविल लाईन थाना पुलिस अब तक किसी भी चोरी का पता नहीं लगा पाई है। 10 दिसम्बर की रात जो चोरी हुई है उसमें चोर सुरक्षा दीवाल पर लगे कटीले तारों को काटकर और कांच को तोड़कर कॉलौनी में दाखिल हुए, कॉलौनी वासियों ने आशंका जताई कि चोर किसी की पुख्ता सूचना पर कॉलौनी में दाखिल होते हैं और केवल उन्ही घरों को निशाना बनाते हैं जिनके गृह स्वामी घर से बाहर होते हैं। पुलिस कप्तान अमित सांघी ने कहा कि कवर्ड पॉस कॉलौनी में चोरी होना गंभीर विषय है और एक-दो दिन में मैं खुद घटना स्थल का दौरा करूंगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पैराडाईज समिति के अध्यक्ष मनोज जैन, सचिव प्रतीक खरे, उपाध्यक्ष मुकेश चौरसिया, कोषाध्यक्ष पीडी चौरसिया, सह सचिव गोपाल जैन, संरक्षक इं. प्रदीप जैन, मुकेश जैन, लखन पाण्डेय, खूब चन्द पाठक, संदीप औलीया, सौरभ खरे व पीड़ित गृह स्वामी रिटायर्ड प्रोफेसर नरेन्द्र जैन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *