बिग ब्रेकिंग – गोतमा रिसोर्ट के प्रबंधको पर 304 ए का मामला दर्ज
छतरपुर / खजुराहो के गोतमा रिसोर्ट में हुए कथित फ़ूड पायजनिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रिसोर्ट के प्रबंधको के खिलाफ 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है |
ज्ञात हो क़ी गत 8 दिसंबर को गोतमा रिसोर्ट में काम करने बाले 9 कर्मचारियो क़ी भोजन करने के बाद तवियत विगड गई थी, पहली नजर में यह मॉमला फ़ूड पायजनिंग का प्रतीत हो रहा था | मजदूरो क़ी हालत अत्याधिक खराव होने के कारण उन्हें ग्वालियर रिफर किया गया था, जहाँ तीन कर्मचारियों क़ी 9 दिसंबर को मौत हो गई थी | इस घटना के बाद मृतको के परिजनों ने खजुराहो में चक्का जाम लगा दिया था और जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को खूब खरी खोटी सुनाई थी | प्रशासन पर होटल प्रबंधको को बचाने के आरोप लग रहे थे मृतको के परिजनों का आरोप था क़ी होटल मालिक भाजपा से जुडा है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं क़ी जा रही | अब खवर है क़ी खजुराहो थाना पुलिस ने गोतमा रिसोर्ट के प्रबंधको के बिरुद्ध बी एन एस क़ी धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है |
