12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

छात्र ने रास्ता रोक कर प्राचार्य को पीटा

Oplus_16908288

टीकमगढ़। शहर के शासकीय पीएम श्री पीजी कॉलेज में मंगलवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब कॉलेज प्राचार्य डॉ. केसी जैन के साथ एक छात्र ने मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार, एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र प्रबल शुक्ला कॉलेज परिसर में बाइक ले जाना चाहता था, जिस पर प्राचार्य ने रोक लगा दी। इसी बात को लेकर छात्र ने पहले कॉलेज में विवाद किया और शाम करीब 5:30 बजे प्राचार्य के घर लौटते समय उनका रास्ता रोक लिया।

आरोप है कि छात्र प्रबल शुक्ला ने प्राचार्य के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी दी। घटना से आक्रोशित प्राचार्य और कॉलेज के अन्य प्रोफेसर कोतवाली पहुंचे और आरोपी छात्र के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग रखी। इसके बाद सभी एसपी दफ्तर पहुंचे और मामले की गंभीरता बताते हुए तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई।

प्राचार्य डॉ. जैन ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई, तो कॉलेज स्टाफ हड़ताल पर जाने को मजबूर होगा। पूरे मामले से शिक्षा जगत में नाराजगी का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने शिकायत की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *