MP के नए CM डॉ. मोहन यादव ने बुलाई बैठक
भोपाल. मध्य प्रदेश के नए CM डॉ. मोहन यादव ने आज बड़ी बैठक बुलाई है. मोहन यादव शपथ के संकल्प सिद्धि में जुट गए हैं. वे आज वल्लभ भवन मंत्रालय में शाम 5 बजे बैठक. सभी विभाग के अधिकारियों के साथ नए सीएम की यह पहली बैठक होगी. बैठक में औपचारिक तौर पर अधिकारियों से मुलाकात भी होगी.
मोहन यादव ने आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और आज ही मध्य प्रदेश के लिए काम शुरु करेंगे. जिसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है. जिसमें महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री के साथ बैठक में दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहेंगे.
बताया जा रहा है कि नए सीएम मोहन यादव पहले बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जाएंगे. जहां पहले वह भगवान महाकाल का दर्शन और पूजन करेंगे. वे 3.30 बजे तक उज्जैन पहुंचेंगे और बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे. जिसके बाद प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे.
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली बार बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचेंगे. महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद तुरंत भोपाल के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद आज ही दोनों डिप्टी सीएम के साथ मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे. जहां मोहन यादव की पहली बैठक होगी.
