नपाध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
छतरपुर /नगर पालिका छतरपुर द्वारा शहर के विकास, सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न निर्माण एवं सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया ने शहर के वार्ड क्रमांक 29 एवं 31 में हो रहे निर्माण सीसी रोड निर्माण एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने।
इस दौरान वार्ड पार्षद कुन्ती सेन सहित संबंधित ठेकेदार एवं वार्डवासी मौजूद रहे।
