विधायक ललिता यादव ने मुख्यमंत्री से की रेलवे अंडरब्रिज से विश्वविद्यालय तक दीक्षांत समारोह के पूर्व रोड निर्माण की मांग
छतरपुर। छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने आज खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सटई रोड में रेलवे अंडरब्रिज से गौरया स्थित महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय तक तत्काल पक्की सडक़ बनाने की मांग की।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि 23 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह नवीन परिसर में आयोजित होना है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विशिष्ट अतिथि व राज्यपाल मंगूभाई पटेल अध्यक्षता करेंगे।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि 418 एकड़ में बनने वाली विश्वद्यिालय की बिल्डिंग में 16 हजार विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक कक्षाये भी इसी सत्र में शुरू हो जायेगी। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने विश्वविद्यालय तक के पहुंच मार्ग को तत्काल बनाने के मांग पत्र पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यवाही कर बनाने के निर्देश दिए।
