12/12/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

टीचर ने खुद को दी दर्दनाक मौत: स्कूल में की इस तरह से आत्महत्या

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। स्कूल टीचर का शव विद्यालय के एक कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पूरी घटना इमलिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत राजा पटना की है जहां से यह बड़ा मामला सामने आया है। यहां के हायर सेकेंडरी स्कूल राजा पटना में आशीष भट्ट शिक्षक के तौर पर पदस्थ थे। आज सुबह वह जब आए तब तक सब ठीक था। मगर कुछ समय बाद उन्होंने अपना हाथ किसी धारदार वस्तु से काट लिया। उनके शरीर से काफी खून निकल गया था जिसके बाद वह स्कूल के एक कमरे में जमीन पर पड़े मिले। वहां मौजूद लोगों ने जब उन्हें देखा तो उनके हाथ पर कई जगह काटने के निशान पाए गए। वहीं पूरा फ्लोर खून से लथपथ हो गया था।

चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शिक्षक के आत्महत्या के वजह की तलाश में भी पुलिस की टीम जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *