पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 3 चोरियों का किया खुलासा
इंदौर. मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवर सहित नगदी बरामद हुई है. आरोपी चोरी के पैसों से बाइक खरीद कर ऐशो आराम की जिंदगी काट रहा था, लेकिन 50 से अधिक सीसीटीवी खगलने के बाद पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. जिसमें पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा किया है.
दरअसल, शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कई चोरी के मामले सामने आए थे. जिसको लेकर पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य आधारों पर पुलिस ने खजराना का रहने वाला शाहरुख उर्फ काला नाम के युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से सोने चांदी के जेवरात और चांदी के बर्तन सहित कीमती घड़ी और 1 लाख 5 हजार रुपए नगर सहित मोबाइल फोन बरामद किया.
डीसीपी-2 अभिषेक आनंद ने बताया गया कि आरोपी ने क्षेत्र में तीन चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, तो वहीं इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. इन चोरियों में जिस तरह से युवक को पकड़ा गया है, वह अकेला इस चोरियों को अंजाम दे नहीं सकता. जिसके चलते अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद ऐशो आराम की जिंदगी काट रहा था और इन्हीं रुपयों से उसने एक दो पहिया वाहन भी खरीदा था. इसी के साथ मोबाइल फोन भी खरीदा, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
