संगम सेवालय ने मुक्तिधाम में की पौधों की देखभाल
छतरपुर। संगम सेवालय की टीम ट्री एम्बुलेंस के द्वारा आज भैंसासुर मुक्तिधाम में अपने द्वारा रोपे गए पौधों की देखभाल की सबसे पहले पौधों के चारो ओर की खरपतवार की सफाई की गई फिर पेड़ो की अतिरिक्त शाखाओ की छटाई की गई फिर सभी पौधों की गुड़ाई करके उनमें पानी डाला गया टीम के सदस्य देवकीनंदन साहू जी ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा इस मुक्तिधाम में 500 पौधे रोपे गए जिनकी निरन्तर देखभाल की जाती है जिससे हमारे सभी पेड़ सुरक्षित है और यहाँ के सभी पौधे अब 6 फुट की ऊंचाई में हो गए है हमारी टीम का मुख्य उद्देश्य शहर को हरा भरा रखना है आज विपिन अवस्थी, , प्रमोद रैकवार, जीतेंद्र शर्मा,गौतम विश्वकर्मा, ऊदल उपस्थित रहे
