खुशियों की पाठशाला का द्वितीय चरण ग्राम ढडारी में शुरू
अनूठी पाठशाला में गांव के बच्चे सीख रहे नए नए हुनर
छतरपुर /ढडारी। रविवार को ग्राम ढडारी के शास.मिडिल स्कूल मैदान में सेवा ही संकल्प समिति द्वारा खुशियों की पाठशाला के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया, जिसमें ग्राम ढडारी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की । पाठशाला में बच्चों ने पेंटिंग, गायन, बौद्धिक खेल आदि कलात्मक गतिविधियों में अपने हुनर को निखारना सीखा ।
समिति के शिवम यादव ने बताया कि खुशियों की पाठशाला का यह दूसरा चरण ग्राम ढडारी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विभिन्न कला विधाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनर को पहचानकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।
रविवार को पाठशाला में सैकड़ों की संख्या में बच्चे- बच्चियां तथा समिति से नवदीप पाटकर, अमेय तिवारी, नीलेश तिवारी, लखन अहिरवार, लोकेश पुष्पकार, शिवम यादव, सत्यम सिंह सोलंकी, राजकुमार अहिरवार तथा रामकिंकर व्यास उपस्थित रहे ।
