12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

बुंदेलखंड गौशाला में गौ माता संरक्षण और पालन पोषण प्रदेश में पहले नंबर पर नजर आया । मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

बुंदेलखंड गौशाला में गौ माता संरक्षण और पालन पोषण प्रदेश में पहले नंबर पर नजर आया ।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

गौशाला में गौ-चिकित्सालय का भूमिपूजन एवं शेड का हुआ लोकापर्ण

नौगांव /छतरपुर

बुंदेलखंड गौशाला में गौ–सेवा व गौ–संवर्धन को लेकर शुक्रवार को बुंदेलखंड गौशाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गौशाला में गौ–चिकित्सालय (दलित मित्र संघ संस्थापक स्व. सुन्दर लाल गुप्ता) का भूमिपूजन एवं तथा 180 गायों हेतु शेड का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गौ–सेवा को भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा बताया और गौशाला समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सर्वाधिक भूमि एवं गैस संरक्षण पालन पोषण बुंदेलखंड गौशाला में सर्व सुविधा युक्त दिखाई दिया और गौ माता के दर्शन करने से हमारा हृदय गदगद हो गया है यहां की समिति और इससे जुड़े सभी सदस्य गण बधाई के पात्र हैं ।
मंत्री श्री गोविंद सिंह जी ने बुंदेलखंड गौशाला समिति में दानदाताओं और सहयोग करने वाले इंजीनियर श्री राजेश गंगेले ,समाजसेवी श्री संजू गुप्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी जितेंद्र जैन शैलेंद्र जैन सुरेंद्र तिवारी अतुल गुप्ता श्रीमती प्रभा वैद्य अभिषेक गुप्ता पर्यावरण संरक्षण श्री ललित नायक गौ सेवक समाजसेवी श्री विक्रम सिंह पत्रकार आदि को सम्मान करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की मंच से भूरी भूरी सराहना की है । मंचा सीन अतिथियों द्वारा अपने अपने विचार रखे गए ।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आशीष ताम्रकार जी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री कामाख्या प्रताप सिंह उर्फ टीका राजा ने करते हुए कहा कि गौशाला का विकास समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मुख्य अतिथि को अपना पलक संरक्षक बताया ।विशिष्ट अतिथियों श्री वीरेंद्र असाटी छतरपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, मऊ सहनियां सरपंच साक्षी सोनी सहित अन्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गौ–चिकित्सालय दलित मित्र स्वर्गीय श्री सुंदरलाल गुप्ता के पुत्र चिरंजीव चिराग गुप्ता के सहयोग से शिलान्यास आयोजित किया गया , बुंदेलखंड गौशाला में 180 गायों के लिए निर्मित शेड का लोकार्पण कर गौशाला विकास कार्यों पर चर्चा भी हुई। अंत में समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम आयोजक संजू पाठक जी द्वारा अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया कार्यक्रम के दौरान श्री संजय गुप्ता संजू श्री विनायक श्रीवास्तव श्री भट्ट जी श्री जितेंद्र आदि सभी सदस्यों ने अतिथियों का पुष्माला गौ माता का धातू प्रतिमा श्रीफल शांल से सम्मानित किया गया आरएसएस प्रांत सह सेवा प्रमुख श्री वीरेन्द्र असाटी जी, नगरपालिका परिषद नौगांव अध्यक्ष श्री अनूप तिवारी जी, मऊ सहानिया सरपंच साक्षी सोनी जी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बॉबी राजा जी सहित अनेक सम्मानित साथियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय समाजसेवी राजनेता वरिष्ठ पत्रकार किसान एवं गौ भक्त समाज से भी उपस्थित रहे ।
श्री संकट मोचन पीठाधीश्वर श्री ऋषि महाराज जी ने कहा कि यह गौ समाजसेवी राजेश गंगेले जी द्वारा गौ माता संरक्षण के लिए अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में निर्मित कराया जा रहा है, जो सेवा, संस्कार और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। गौ सेवा ही लोक सेवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *