छात्रा को कलेक्टर ने पहुंचाई 40 हजार की मदद
छतरपुर। जिले के संवेदनशील कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने छात्रावास में अचानक बीमार पड़ी छात्रा को 40 हजार की मदद पहुंचाकर मानवीय संवदेना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। कलेक्टर की इस कार्यवाही से पीडि़त छात्रा के परिजन खुश हैं और कलेक्टर की प्रशंसा करते नहीं अघा रहे हैं।
ज्ञात हो कि सीनियर कन्या छात्रावास बिजावर में निवासरत जसगुवां कलॉ निवासी छात्रा रानी अहिरवार की अचानक तबियत खराब हो गई और उसके आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया था। कलेक्टर को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत पीडि़त बच्ची के इलाज के लिए 40 हजार रूपए की मदद पहुंचाई। कलेक्टर के निर्देश पर बिजावर एसडीएम ने भी ग्वालियर हॉस्पिटल के डॉक्टरों से संपर्क कर बीमार छात्रा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
