सांसद खेल महोत्सव का सांसद बीडी शर्मा ने किया शुभारंभ..
छतरपुर /राजनगर के शक्ति मैदान में सांसद विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा आज संसद खेल महोत्सव के पहले दौर के खेलों का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर राजनगर और खजुराहो मंडल के खिलाड़ियों के द्वारा यहां विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई गई ।
सांसद खेल महोत्सव में सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्वयं उपस्थित रहकर के प्रतियोगिताओं का आनंद लिया तथा दर्शक दीर्घा में बैठकर खिलाड़ियों का तालियां बजाकर लगातार उत्साह बर्धन भी करते हुए दिखाई दिए, उनके साथ राजनगर क्षेत्र के विधायक अरविंद पटेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा सहसंयोजक सिद्धार्थ शंकर सिंह बुंदेला, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप सिंह बुंदेला, खजुराहो नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी, राजनगर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, खजुराहो मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, राजनगर मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल, सत्येंद्र दुबे, जिला पंचायत सदस्य पप्पू पाल, श्रीकांत मिश्रा तथा प्रहलाद अवस्थी उपस्थित रहे ।
सांसद खेल महोत्सव में आज विधानसभा राजनगर के संयोजक शैलेंद्र यादव ने बताया की शक्ति के मैदान में आज खेले गए प्रथम चरण के मुकाबले में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, दौड़ प्रतियोगिता, वॉलीबॉल तथा इंद्रजीत दीक्षित के द्वारा निर्देशित मलखंब का भी आयोजन हुआ ।
सांसद खेल महोत्सव में आज विभिन्न प्रतियोगिता में उपस्थित दर्शकों की काफी संख्या देखी गई वहीं स्कूली बच्चों की उपस्थिति विशेष तौर पर नजर आई, इस दौरान एक से बढ़कर एक खेल प्रतियोगिताएं हुई जिनमें बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, कार्यक्रम का सफल संचालन नेहरू युवा केंद्र से प्रदीप चौबे एवं समाज सेवी कमलेश उपाध्याय के द्वारा किया गया ।
