सास-ननद ने बहू को बीच सड़क पर घसीटकर पीटा, अधमरी हालत में कोतवाली पहुँची
Oplus_16908288
सास-ननद ने बहू को बीच सड़क पर घसीटकर पीटा, अधमरी हालत में कोतवाली पहुँची
सतना। नजीराबाद के मौलवी नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ पारिवारिक विवाद के दौरान सास और ननद पक्ष ने मिलकर बहू को बेरहमी से पीटा। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को मोहल्लेवासियों ने कोतवाली पुलिस के पास पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, बहू अंजुम अंसारी का उसके पति सोनू उर्फ दिलशाद अली से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर सास हाशमी, ननद रूबी और उसकी दो बेटियाँ फलक अख्तर व अलफिया अख्तर भी मौके पर पहुँच गईं।
आरोप है कि चारों महिलाओं ने मिलकर अंजुम को बीच सड़क पर घसीटा और लात-घूंसों व डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट इतनी क्रूर थी कि अंजुम बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बेहोश बहू को उठाकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचाया, जहाँ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
