एमसीबीयू में बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ
21 सितंबर तक होगा पंजीयन एवं विकल्प भरने की अंतिम तिथि
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बीए एलएलबी (BALLB) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। हाल ही में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा इस पाठ्यक्रम की अनुमति दी गई थी। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय को 120 सीटों की स्वीकृति मिली है, जिन्हें दो सेक्शन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्शन में 60-60 विद्यार्थी प्रवेश लेकर अध्ययन कर सकेंगे। यह नया कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रारंभ होगा।
मीडिया प्रभारी डॉ. एस.पी. जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई है। पंजीयन एवं विकल्प भरने (Registration & Choice Filling) की अंतिम तिथि 21 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि बीए एलएलबी कोर्स का प्रारंभ क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विधिक शिक्षा के नए द्वार खोलेगा। यह कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति और आधुनिक कानूनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इससे विद्यार्थी न केवल विधि के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करेंगे, बल्कि न्यायपालिका और प्रशासनिक सेवाओं में भी नए अवसर हासिल कर सकेंगे।
प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. ओ.पी. अर्जरिया ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि BALLB कोर्स प्रारंभ होना एमसीबीयू की शैक्षणिक प्रगति का मील का पत्थर है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय पर पंजीयन एवं विकल्प भरकर इस अवसर का लाभ उठाएँ। साथ ही उन्होंने कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी एवं उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस दिशा में सहयोग किया।
गौरतलब है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में विश्वविद्यालय की ऑनलाइन निरीक्षण प्रक्रिया (Online Inspection) सम्पन्न की गई थी, जिसके उपरांत यह स्वीकृति प्रदान की गई। विश्वविद्यालय में पहले से ही स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु विविध शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। अब BALLB कोर्स जुड़ने से विधिक शिक्षा के क्षेत्र में भी एमसीबीयू को नई पहचान मिलेगी।
प्रवेश प्रभारी डॉ आर एस सिसोदिया ने बताया कि प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट तथा प्रवेश शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं, एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी प्रवेश शाखा में आकर समस्या का निदान कर सकते हैं।।
