जब उनका घर उजड़ा तब दुश्मनों को एहसास हुआ : बागेश्वर महाराज
महाराज श्री ने सेना की कार्रवाई को सराहा, किया गर्व
छतरपुर। पहलगाम में आतंकियों ने जो कायराना हरकत की थी उसका जवाब हमारे जांबाज सेना ने दे दिया है। जब आतंकियों के रिश्तेदार, परिवार के सदस्यों की मौत हुई तब उन्हें एहसास हुआ की दूसरों का घर कैसे उजड़ता है। यह बात बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही। उन्होंने सेना को सलूट करते हुए कहा कि सेना और देश के प्रधानमंत्री पर हमें गर्व है पूरा देश आज सेना और प्रधानमंत्री के साथ है।
मीडिया को दिए बयान में बागेश्वर महाराज ने कहा कि अभी सिंदूर का हिसाब हुआ है पूरे मंगलसूत्र का हिसाब बाकी है। आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत नहीं छोड़ी तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आने वाले समय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और सेना इन आतंकियों को जमीन में दफन कर देंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में आतंकवाद बहुत बड़ी समस्या है इस नासूर का इलाज इसी तरह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी सपेरो को सेना ने कुचला है हमें सेना पर गर्व है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय होना एक अलग बात है, समूचा देश इस समय राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है। उन्होंने यह भी कहा कि जो बच गए हैं उन्हें यह एहसास हो रहा है कि दूसरों का घर उजाड़ने का क्या हश्र होता है। अपनों को खोने का गम व्यक्त करने के लिए आतंकियों के कुछ लोगों का जिंदा रहना भी जरूरी है।
